Name of 12 months (Nomenclature)

Name of 12 months | साल के बारह महीने का नामांकरण

Name of 12 months – हम सभी इस बात को बखूबी जानते है की साल के बारह (12) महीने होते हैं ! इन सभी महीनों के नाम (Name of 12 months) हमें बचपन से ही याद करवाए जाते हैं ! लेकिन इन सभी महीनों के यह नाम कैसे पड़े? किसने सबसे पहली बार इसके नाम से पुकारा? इसका नामकरण कैसे हुआ? ईसापूर्व आठवीं सदी में बने रोमन (Roman) और ग्रीक (Greek) कैलेंडर ही आज का कैलेंडर का आधार स्तंभ है ! हालांकि, कैलेंडर में सबसे पहले दस महीने होते थे और मार्च से नए साल की शुरुआत होती थी ! उस समय साल के अंतिम चार महीने – सितंबर सातवां महिना, अक्टूबर आठवां महीना, नवंबर नौवां महीना और दिसंबर दसवां महीना से हुआ करता था ! ईसापूर्व पहले सदी (First Century BC) में जनवरी और फरवरी इस कैलेंडर में जोड़े गए और कुल मिलाकर बारह महीने हुए !

Agriculture and Organic Farming Model

Rise of Petrol Price in India

बारह महीनों के नाम कैसे पड़े?

How were the names of 12 months?

  • जनवरी (January) महीने का नाम दरवाजों (Doors) और गेट (Gates) के यूनानी देवता जेनस (Janus) के नाम पर है जो बाद में जाकर जनवरी (January) बना ! यूनानी मान्यता के अनुसार उनके देवता जेनस (Janus) के दो चेहरे हैं। एक चेहरे से वह पीछे और दुसरे से आगे की ओर देखते हैं।  इस तरह से जनवरी महीना अपने पिछले साल को ओर अगले साल की तरफ देखता है।
  • फरवरी (February) महीने का नाम Febralia की उस अवधि के नाम पर पड़ा जिस दौरान अपने पापों के प्रायश्चित के लिए पुराने जमाने में यूनानी लोग देवताओं को चढ़ावा दिया करते थे !
  • मार्च (March) का नाम रमन युद्ध के देवता मार्च (March) के नाम पर पड़ा। रोमन वर्ष की शुरुआत इसी महीने से होती है
  • अप्रैल (April) की उत्पत्ति “Sperayr” शब्द से हुई जिसका Latin भाषा में अर्थ होता है कलियों का खिलना। प्राचीन रोम में इसी महीने में कलियां खिल कर फूल बनती थी अर्थात बसंत ऋतु का आगमन होता था।  इसलिए शुरुआत में इस महीने का नाम Aprilies रखा गया जिसे बाद में जाकर अप्रैल (April) बनाया गया।
  • मई (May) शब्द की उत्पत्ति पौधों के भर्धन की देवी मैया (Mayya) के नाम पर हुई।
  • जून (June) महीना नाम की उत्पति रोम (Rome) के सबसे बड़े देवता Jeuss और उनकी पत्नी Juno के नाम पर हुई। इन्ही देवी के नाम पर जून (June) का नामकरण हुआ।

 

बारह महीनों के नाम कैसे पड़े? (CONTINUE…….)

Name of 12 months

  • जुलाई (July) शब्द Roman Senate द्वारा जुलियस सीजर (Julius Caesar) के सम्मान के लिए रखा गया था !  क्योंकि इसी महीने में उनका जन्म हुआ था और इसी महीने में उनकी मौत हुई थी !  इसीलिए इस महीने का नाम जुलाई कर दिया गया !
  • अगस्त (August) महीने का नाम जुलियस सीजर (Julius Caesar) के भतीजे Augustus Caesar के नाम पर रखा गया था।
  • सितंबर (September) महीने का नाम सात (Seven) के Latin शब्द “Septum” के नाम पर पड़ा ! और इसीलिए रोम में सितंबर को September कहां जाता है।
  • अक्टूबर (October) महीने का नाम Latin शब्द के पर्याय “Octo” के नाम पर रखा गया ! इसका मतलब आठ (Eight) होता है।
  • नवंबर (November) महीने का नाम Latin शब्द के पर्याय नवंबर के नाम पर रखा गया ! इसका मतलब नौ (Nine) होता है।
  • दिसंबर (December) महीने का नाम Latin शब्द के पर्याय “Decem” के नाम पर रखा गया ! इसका मतलब दस (Ten)  होता है।

 

पहले सदी (First Century AD) से पहले हमारे कैलेंडर में दस महीना ही हुआ करते थे। इसमें दिसंबर दसवां (10th),  नवंबर नौवां (9th), अक्टूबर आठवां (8th) और सितंबर सातवां (7th)। आखिर के यह जो महीने है उसके नाम संख्या के आधार पर रखे गए हैं।

1 thought on “Name of 12 months (Nomenclature)”

Leave a Comment