Opening of Demat and Trading Account in Zerodha
(Zerodha में डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोले?)
How to Open Demat account in Zerodha- हम सब चाहते है की Stock Market में पैसा कमाए ! लेकिन इसकी शुरुआत करने से हिचकिचाते या डरते है ! आज हम आपकी इस डर या हिचकिचाहट को दूर करने की कोशिश करते है !
Stock Market में Trading और Investment करने के लिए सबसे पहले हमे डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की जरूरत होती है
अगर आपको Stock Market के बारें में कुछ नहीं पता तो घबराए नही क्योंकि Zerodha में अकाउंट खोलने की पूरी प्रक्रिया अब ONLINE हो चूका है !
Zerodha में अकाउंट खोलने के लिए आपको जरुरत पड़ेगी –
- अपना Active Mobile Number जिनका SIM आपके स्मार्टफोन पर लगा हुआ हो
- आपका PANCARD का photo
- एक कागज पर आपका हस्ताक्षर के Photo
- आपका Aadhaar Number
- Bank Account से जुड़ी Cancelled Cheque या Passbook या Account Statement
Open Demat Account – अब आप अपना पंद्रह मिनट का समय निकलकर निचे बताए गए तरीके से Zerodha में अकाउंट खोल सकते है –
- सबसे पहले website https://zerodha.com/ पर logon करें और signup पर click करे !
- अपना Mobile Number दाखिल करे, फिर इसे प्राप्त OTP के द्वारा Verify करें !
- अब अपना नाम और Email ID दाखिल करे. Email पर प्राप्त OTP के द्वारा अपना Email ID को verify करें !
- इसके पश्चात अगले पडाव पर अपना PAN Number और Date of Birth दाखिल करें !
- अगले पड़ाव पर आपको दो विकल्प उपलब्ध होंगे – EQUITY और COMMODITY. दोनों विकल्पों को चयन करने पर Rs 300 का भुगतान करना पड़ेगा ! सिर्फ EQUITY का चयन करने पर Rs 200 का भुगतान करना पड़ेगा !
NIFTY Meaning in Hindi- Nifty of National Stock Exchange and SENSEX of Bombay Stock Exchange
आपने अपने सुविधा अनुसार Net Banking या UPI द्वारा भुगतान कर सकते है !
- अगले पड़ाव पर कुछ और जाकारियां (Profile Information) दाखिल करना है ! इनमे मुख्य रूप से Parents (Mother’s Name), Annual Income, Trading Experience, Occupation आदि शामिल है !
- अगले पड़ाव में आपको अपना Bank Account से जुड़ी जानकारियों को दाखिल करना है ! इनमे मुख्य रूप से IFS Code, MICR Code, Account Number आदि शामिल है !
- अगले पड़ाव पर Webcam Verification Screen पर अपना LIVE PHOTO upload करना है ! Screen पर 4-Digit Number प्रकट होगा जिसे एक कागज पर लिखकर और फिर अपने हाथ में पकड़कर LIVE PHOTO upload करना है !
- अब तीनो दस्तावेज Cancelled Cheque, Signature और PAN Card की Photos को upload करें ! (Equity पर buy/sell करने के लिए Income Proof upload करने की जरुरत नहीं है)
- अब आखरी पड़ाव पर esign verification करना है ! इसके लिए आपको द्वारा अपना Email ID को अपने इसी Email प्राप्त OTP के माध्यम से verify करना पड़ेगा ! इसके पश्चात अपना आधार संख्या को esign के द्वारा verify कीजिये ! आपके आधार पर पंजीकृत Mobile नंबर पर प्राप्त OTP के द्वारा esign करना है !
अब एक हरा screen दिखेगा जिसपर लिखा होगा “Signed Successfully”.
Finish button पर click करते ही आपका zerodha में Account खोलने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जायेगी !
Arunachal Pradesh Top 10 Tourist Places- अरुणाचल प्रदेश के 10 बेहतरीन पर्यटक स्थल
अगर इस प्रक्रिया में आप कही अटक भी जाते है तो zerodha Team से संपर्क करे ! आपको पूरी मदद मिल जायेगी जिससे आपका Account Zerodha में खोल जाएगा !
इसके पश्चात 24 से 48 घंटे के अंदर आपका KYC Zerodha Team सफलतापूर्वक verify हो जाने पर पंजीकृत email ID User ID, Password और PIN प्राप्त हो जायेगा ! इसक उपयोग आप Zerodha के KITE Platform पर कर सकते है या KITE नामक APP को अपने स्मार्टफोन में install कर Trading शुरू कर सकते है !
हर निवेश की तरह Stock Market में भी Risk होता है ! इस जिम्मेदारी कोई नही लेगा ! लेकिन Stock Market में पैसा कमाना चाहते है तो धीरज (Patience) और संयम (Moderation) से दोस्ती करना होगा ! इन दोस्तों के साथ चलिए और जल्दबाजी में कोई भी गलत कदम उठाए !