Best Demat Account
(Requirements for Investment in Share Market/Stock Exchange)
शेयर मार्केट पर निवेश करने के लिए दो तरह के अकाउंट की जरूरत पड़ती है।
एक अकाउंट को DEMAT अकाउंट कहते है और दुसरे अकाउंट को
TRADING अकाउंट कहते है। इसकी जरुरत क्यों पड़ी, यह जानने के लिए
हमे इंटरनेट के डिजिटल युग के आगमन से पहले होने वाले शेयर मार्केट से
जुड़ी कारोबार की कार्यप्रणाली को समझना होगा। इंटरनेट के डिजिटल युग
के आगमन से पहले Shares को खरीदने या बेचने के लिए स्टॉक एक्सचेंज
में जाना पड़ता था और इसमें नकद राशि का इस्तेमाल होता था।
Shares खरीदने पर इसकी प्राप्ति दस्तावेज के रूप में होता था जिसे
Share Certificates कहते थे। इसी Share Certificates को
स्टॉक एक्सचेंज पर जाकर शेयर के रूप में बेचना होता था।
इस तरह लोग शेयर मार्केट में निवेश कर अपना कारोबार करते थे।
Best Demat Account for Day Trading
इन्टरनेट Technology और डिजिटल युग के आगमन होने से Share Market/Stock Exchange
के निवेश और कार्यप्रणाली पर अभूतपूर्ण बदलाव देखा गया। शेयर्स की खरीदारी पर प्राप्त दस्तावेज
के रूप में Share Certificates की जगह DEMAT Account ने लिया है और अब नकद राशि का
इस्तेमाल न होकर शेयर्स को खरीदने और बेचने का कारोबार TRADING Account द्वारा होता हैं।
क्या होता है Demat अकाउंट और Trading Account तथा इसकी आवश्यकता क्यों हैं?
जब हम खरीदारी के लिए बाज़ार जाते हैं तो हमारे पास झोला और नकद
राशि से भरा बटुवा होता हैं। किसी वस्तु के खरीदने पर हम दूकानदार को
बटुए से नकद राशि निकलकर भुगतान करते हैं। तत्पश्चात हम वस्तु को
अपने झोले में दाल देते हैं। अब इसमें समझने वाली कोई सारे बातें हैं
जिसका विवरण निम्नलिखित हैं-
- झोला – यह एक Demat अकाउंट की तरह हैं जिसपर वस्तु को खरीदकर रखा गया हैं।
- बटुवा – यह एक Trading अकाउंट की तरह है जहा से नकद राशि निकालकर वस्तु की खरीदारी किया गया हैं।
- दूकानदार – इनकी भूमिका एक स्टॉक एक्सचेंज की तरह है जहां से वस्तु और नकद राशि की अदला बदली यानि एक्सचेंज होता हैं।
Read Also
SARFAESI ACT 2002 Non Performing Assets (NPA) to Loss Assets
शेयर्स की खरीदारी के लिए जिस नकद राशि का सालों पहले इस्तेमाल होता था अब इसके लिए
Trading अकाउंट की जरूरत पड़ती हैं। Trading अकाउंट को बैंक खाते से जोड़ा जाता हैं
ताकि जब भी शेयर्स खरीदने के लिए धनराशि की जरूरत हो उनकी पूर्ति बैंक खाते से ट्रांसफर
कर पूरा किया जा सके। अब जब यह धन राशि बैंक खाते से Trading अकाउंट पर आ जाता हैं
तो इसका इस्तेमाल शेयर्स की खरीदारी के लिए किया जाता है। खरीदे गये शेयर्स की रख रखाव
के लिए जिस अकाउंट की जरूरत पडती है उसे Demat अकाउंट कहते हैं। Demat और
Trading अकाउंट एक प्रकार का डिजिटल अकाउंट हैं जिनका इस्तेमाल के लिए किसी
दस्तावेज की जरूरत नही पड़ती हैं। इन्टरनेट की डिजिटल युग में शेयर मार्केट की कारोबार
लैपटॉप, कंप्यूटर और स्मार्टफोन के द्वारा कोई भी व्यक्ति Demat और Trading खोलकर
घर बैठे ही, बिना स्टॉक एक्सचेंज गये ही कर सकता हैं।
क्या होता है T+2 Days?
शेयर्स खरीदने वाले को Buyer कहते है और बेचने वाले वाले को Seller कहते हैं।
शेयर मार्केट में कारोबार करने के लिए एक ही व्यक्ति को समय समय पर दोनों भूमिका
(Buyer और Seller) निभाने पड़ते हैं। जब Buyer शेयर्स खरीदते हैं तो उनके
Trading Account से धनराशी निकलकर Seller के Trading Account में पहुंच जाता है।
यह प्रक्रिया पूरा होने में T+2 दिन लगते है। T का मतलब उस दिन से होता हैं
जिस दिन शेयर्स को ख़रीदा जाता जाता। +2 से तात्पर्य यह होता हैं की
Buyer द्वारा शेयर्स खरीदने पर उनकी Trading अकाउंट से धनराशी
निकलकर Seller की Trading अकाउंट पर पहुँचने में अधिकतम
2 दिन लग सकता हैं। इसीलिए इस प्रक्रिया की पूरी अवधि को T+2 Days बताया गया हैं।
जब Seller शेयर्स बेचते हैं तो उनके Trading Account पर Buyer के Trading Account
से धनराशी आता है। यह प्रक्रिया पूरा होने में T+2 दिन लगते है। T का
मतलब उस दिन से होता हैं जिस दिन seller शेयर्स को बेचता हैं। +2 से तात्पर्य
यह होता हैं की Seller द्वारा शेयर्स बेचने पर उनके Trading अकाउंट पर
Buyer के Trading अकाउंट से धनराशी आने में अधिकतम 2 दिन लग सकता हैं।
इसीलिए इस प्रक्रिया की पूरी अवधि को T+2 Days बताया गया हैं।
क्या बिना Demat Account खोले Trading हो सकता है?
बिना Demat अकाउंट खोले भी Trading हो सकता हैं लेकिन इससे ज्यादा मुनाफा प्राप्त नही हो पाता हैं।
बिना Demat अकाउंट खोले सिर्फ Intraday Trading करना पड़ता हैं। Intraday Trading का मतलब होता हैं
जिस दिन शेयर्स की खरीदारी हुई उसी दिन बेचना भी पड़ता हैं। अगर शेयर्स खरीदने के उपरांत उनकी कीमत
में गिरावट आ जाती हैं तो Demat अकाउंट के न होने पर उसका रखरखाव नही हो पायेगा और शेयर्स को
उसी दिन बेचने की मजबूरी रहेगी। इससे कारोबार में नुक्सान होने की संभावना ज्यादा बनी रहेगी।
शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के लिए धैर्य की जरूरत हैं, उत्सुकता में कोई भी कदम उठाना जोखिम
भरा भी हो सकता है। इसीलिए Demat और Trading अकाउंट खोलकर शुरुआत में कम निवेश में
कारोबार करना ही मुनाफे का मार्ग को प्रशस्त करेगा।
इस पोस्ट को इंग्लिश मे पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
2 thoughts on “Best Demat Account For Stock Market”