SBI Passbook

SBI Passbook (Offline and Online Account Passbook of State Bank of India)

बैंक द्वारा जारी किया गया पासबुक, बैंक के खाताधारकों के लिए एक अहम और महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं।

इसके द्वारा न केवल अपने खातों में होने वाले लेनदेन की जानकारी प्राप्त होता है बल्कि कोई सारे कार्य

पर इसे अपने पहचान और पते की पुष्टि करवाने में भी इस्तेमाल होता हैं। बैंक द्वारा जारी पासबुक को

Offline तरीके से बैंक शाखा या ग्राहक सेवा केंद्र में उपलब्ध पासबुक प्रिंटर से अपडेट किया जाता हैं

। सफलता पूर्वक अपडेट हो जाने पर अपने खाते की लेनदेन विवरण को देख और समझ सकते हैं।

कुछ समस्याए ऐसी होती है जिसका निवारण खुद ही करना पड़ता हैं क्यूंकि

एक कहावत मशहूर है की ईश्वर उसी की मदद करता हैं जो खुद अपने

आप की मदद करता हैं कोइ बार ऐसी परिस्थिति भी उत्पन्न हो जाती हैं

जिससे ग्राहक अपने पासबुक को बैंक शाखा या ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर

अपडेट नही करा पाते हैं और उनको अपने खाते में हो रहे लेनदेन विवरण

की जानकारी सही समय पर नही मिल पाता हैं। ग्राहकों को हो रही इसी

समस्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक लाया है m-Passbook

जिसे द्वारा आप घर बैठे ही अपने खाते की लेनदेन विवरण की जानकारी

को अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप/कंप्यूटर पर ही प्राप्त कर सकते हैं।

क्या होता है m-Passbook और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

1 thought on “SBI Passbook”

Leave a Comment