CIF Number in SBI Account
CIF (Customer Information File) नंबर भारतीय स्टेट बैंक
के खाताधारकों को जारी किया गया एक विशिष्ट संख्या हैं जिसके माध्यम
से उनकी पते और पहचान की पुष्टि होता हैं। ग्राहक को अपने खाता
से जुड़ी सभी तरह की जानकारियां अपने बैंक शाखा पर CIF नंबर
के साझां करने पर ही प्राप्त किया जा सकता हैं।
भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट खोले जाने पर ग्राहक को उनका
अकाउंट नंबर के साथ साथ CIF नंबर भी जारी किया जाता हैं।
यह दोनों संख्या ग्राहकों के नाम जारी किये गये पासबुक पर
अंकित होता हैं। CIF नंबर पर ग्राहक की सम्पूर्ण जानकारी
दर्ज रहता हैं। अगर ग्राहक Savings अकाउंट के अलावा
कोई और अकाउंट खोलना चाहता हैं तो एक ही CIF नंबर
पर खोला जा सकता हैं। उदहारण के तौर पर अगर ग्राहक
के पास पहले से ही Savings अकाउंट हैं तो Recurring Deposit (RD)
अकाउंट, Fixed Deposit (FD) अकाउंट, Public Provident Fund (PPF)
अकाउंट आदि उसी Savings अकाउंट के CIF नंबर को माध्यम
बनाकर खोला जा सकता हैं। कहने का तात्पर्य यही हैं की एक ही
CIF नंबर पर Savings अकाउंट के अलावा और भी कोई अलग
तरह के अकाउंट खोला जा सकता हैं।
अगर ग्राहक के पास एक ही CIF नंबर पर कोई सारे अकाउंट हैं तो सभी अकाउंट की सम्पूर्ण ब्यौरा इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेकर बिना बैंक शाखा गए ही अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या स्मार्टफोन से प्राप्त कर सकते हैं। CIF नंबर पासबुक के अलावा इंटरनेट बैंकिंग सेवा की माध्यम से भी मालूम किया जा सकता हैं। CIF नंबर के द्वारा इंटरनेट बैंकिंग सेवा को घर बैठे ही सक्रिय कर सकता हैं। इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग की username और password किसी कारणवश भूल जाने पर बिना बैंक शाखा गए ही ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं।
PRADHAN MANTRI JAN DHAN YOJANA
प्रधानमंत्री जन धन खाते पर CIF नंबर का खास महत्व है। जिन ग्राहकों का प्रधानमंत्री जनधन खाता है उनको ग्राहक सेवा केंद्र पर CIF नंबर के द्वारा ही निकासी होता हैं और इसके अलावा RD अकाउंट, FD अकाउंट खोला जा सकता हैं। वैसे तो CIF नंबर प्राप्त करने के कोई सारे विकल्प online और offline विकल्प उपलब्ध है लेकिन किसी विशेष परिस्थिति में भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर भी इसे प्राप्त कर सकते हैं।
भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देशनुसार एक व्यक्ति एक ही बैंक के अलग-अलग शाखाओं पर अलग-अलग Savings अकाउंट नही खोल सकता हैं। किसी विशेष परिस्थिति में अगर अलग-अलग शाखाओं पर अलग-अलग अकाउंट चल रहे है तो समस्या हो सकती हैं जो विशेषकर KYC से जुड़ा हुआ हो सकता हैं। ऐसे में या तो किसी एक अकाउंट को बैंक शाखा पर जाकर बंद कर सकते हैं अगर इस्तेमाल में न हो तो या दोनों अकाउंट नंबर को एक ही CIF नंबर पर शामिल कर सकते हैं जिससे किसी भी असुविधा होने की सम्भावना न के बराबर रहेगी।
In ENGLISH
CIF (Customer Information File) number is a unique number issued to the account holders of State Bank of India through which their address and identity are verified. The customer can get all the information related to his/her account by sharing the CIF number at his/her bank branch.
On opening an account with State Bank of India, the customer is issued a CIF number along with their account number. Both these numbers are marked on the passbook issued to the customers. The complete customer information is recorded on the CIF number SBI. If the customer wants to open an account other than Savings account, then it can be open on the same CIF number. For example, if the customer already has a Savings account, then Recurring Deposit (RD) account, Fixed Deposit (FD) account, Public Provident Fund (PPF) account, etc. can be opened through the same CIF number of Savings account. This means that any other type of account can be open on the same CIF number apart from Savings account.
If the customer has all the accounts on the same CIF number SBI, then the complete details of all the accounts can be obtained from the laptop, computer or Smartphone without visiting the bank branch with the help of internet banking facility. In addition to issued passbook to account holders, CIF number can also be found through internet banking service. One can activate internet banking service from home by using CIF number. Apart from this, if the username and password of Internet banking forgot, then it can be retrieved online without visiting the bank branch.
FD ACCOUNT
The CIF number has special significance on the Prime Minister Jan Dhan Yojana (PMJDY) Account. Customers who have Pradhan Mantri Jan Dhan Account can perform withdrawal transactions by using CIF number at the Customer Service Point (CSP) allotted by State Bank of India. Using CIF Number of PMJDY Account, RD accounts, FD accounts can also be opened at CSP. Although all the options to get a CIF number SBI are available online and offline, but under special circumstances, customers of State Bank of India can also get it by visiting any Customer Service Point of SBI.
A person cannot open separate Savings accounts
at different branches of the same bank as directed
by the Reserve Bank of India. In a particular situation,
if different savings accounts are maintain at different
branches, then there may be problems which may be
especially associated with KYC. In such a situation,
either any one account can be closed account by a
physical visit to the respective bank branch, if not
in use, or both accounts can be included on the
same CIF number SBI to get rid of any inconveniences.
आप अपने बहुमूल्य सुझाव और जानकरी दिए गये कमेंट
बॉक्स पर जरुर लिखें। आपके द्वारा दिए गए जानकारियां
हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इससे हम अपनी वेबसाइट
के माध्यम से और भी बेहतर सेवा प्रदान करने में सक्षम होंगे।
Please write your valuable suggestions and feedback
in the comment box provided. The information provided
by you will not only important and valuable for us,
but it will enable us to provide better service through
our platform.