ITR Filing | Income Tax Return
(Filing of Income Tax Return)
ITR Filing – Income Tax कमाई पर लगने वाला एक Tax होता हैं जिसे सरकार को देना पड़ता है। नौकरी पेशा लोगो की तनख्वाह से टैक्स की रकम कट जाता है। व्यवसाय करने वाले टैक्स की रकम को काटकर भुगतान करते है। इसके अलावा अगर हमारी खुद की income है तो हमे खुद Income Tax देना चाहिए।
Income Tax Return (ITR) एक ऐसी व्यवस्था है जिसके द्वारा सरकार को यह जानकारी प्राप्त होता है की किसी व्यक्ति ने सालाना कितना कमाई किया और इसके एवज में कितना टैक्स का भुगतान हुआ। तय मानक के मुताबिक अगर कमाई ढाई लाख से ज्यादा है तो ITR भरना होता है। अगर आपकी कोई कंपनी है तो ITR भरना जरूरी है। इन सभी के अलावा अगर किसी व्यक्ति की सालाना आय ढाई लाख से कम होने के वावजूद टैक्स की भुगतान करना पड़ा हो तो ऐसी स्थिति में ITR के माध्यम से रिफंड भी लिया जा सकता है। ITR भरने के लिए पैन कार्ड का होना आवश्यक है और अब तो इसके साथ आधार कार्ड भी माँगा जा रहा है।
ITR Filing क्यों जरुरी हैं?
अगर आप Fixed Income कर रहे है तो सरकार के नियम के मुताबिक ITR भरना जरुरी है ! अगर आप किसी बैंक या वित्तीय संस्था से Loan लेना चाहते है, चाहे Housing Loan हो या Personnel Loan हो तो भी पिछले तीन से चार सालों का ITR File दिखाना पड़ता है ! इससे बैंको को आपकी कमाई और कमाई का जरिया सही तरीके से पता चलता हैं ! इससे बैंको को आप पर भरोसा हो जाता है और फिर ऋण प्रदान की प्रक्रिया आसान हो जाती हैं !
ITR भरने के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है?
ITR को कोई वर्गों में बाटां गया है ! Income Tax Return भरने के लिए Form ITR-1 से लेकर Form ITR-7 तक का प्रावधान रखा गया है ! अपनी नौकरी या व्यवसाय के अनुसार जो कमाई होता हो उसी के अनुसार सही Form की चयन करके ITR भरे ! TDS कटौती और Tax Rebate से जुड़ी जानकारियां Form 26AS और Form 16 के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है ! 26AS और Form 16 का इस्तेमाल करके ITR भरने से TDS रिफंड और टैक्स में छुट मिल सकता है !
हर वर्ष ITR भरने की एक निश्चित तारीख तय की जाती है ! टैक्स से अर्जित रकम को सरकार देश की विकास कार्यों में इस्तेमाल करता है ! इसीलिए सभी Tax Payer को निर्धारित तय समय सीमा के अंदर ITR भरना एक जिम्मेदारी भी है !
Also read – BENEFITS OF FILING OF INCOME TAX RETURN
2 thoughts on “Filing of Income Tax Return”