pm svanidhi loan – कृपया लोन आवेदन भरें तथा उपलब्ध ड्रॉप डाउन मेनू का चयन करें.
2) कृपया वेंडर आईडी/ वेंडिंग का प्रमाणपत्र/ यूएलबी या टाउन वेंडिंग कमेटी (टीवीसी) द्वारा जारी संस्तुति पत्र (एलओआर) तथा यूपीआई आईडी (जैसे एसबीआई यूपीआई, पेटीएम, गूगल पे आदि) तैयार रखें.
3) कृपया सुनिश्चित करें कि आवेदन करते समय आपके पास सही बैंक खाता नंबर तथा आधार से लिंक किया मोबाइल उपलब्ध है। बैंक में बचत खाता खोलते समय आवेदक ने बैंक को अपनी पहचान संबंधी अपेक्षित दस्तावेज उपलब्ध कराए होंगे। यदि नहीं, तो अपनी होम शाखा में जाकर अपनी पहचान संबंधी जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करें तथा उसके बाद ईमुद्रा-पीएम स्वनिधि के लिए आवेदन करें.
4) सुनिश्चित करें कि आपने सभी स्टेप्स को पढ़ा है तथा आवेदन को उसी समय पूरी तरह भरा है ताकि आपको कोई परेशानी न हो तथा जल्द स्वीकृति मिल जाए.
PM SVANIDHI LOAN -ALSO READ
-
SBI E MUDRA LOAN HOW To Apply Sbi E Mudra Loan
-
10000 Loan Get Instantly In Your Bank Account
-
SBI E MUDRA LOAN HOW To Apply Sbi E Mudra Loan
5) आधार नंबर (स्वैच्छिक): इस एप्लीकेशन के माध्यम से तत्काल ई-केवाईसी के लिए आधार नंबर की आवश्यकता होगी। ई-केवाईसी के लिए अपना आधार नंबर शेयर करने हेतु आपको सहमति (consent) चैक बॉक्स पर टिक करना होगा। आपके आधार के साथ लिंक किए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसको एप्लीकेशन में दर्ज कर आप ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
6) यदि आप अपना आधार विवरण शेयर नहीं करना चाहते तो आपके लोन का अनुरोध हमारी शाखा में सामान्य प्रक्रिया के तहत प्रोसेस किया जाएगा.
7) अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज़: कृपया सुनिश्चित करें कि अपलोड किए जा रहे दस्तावेज़ों का साइज़ 2एमबी से अधिक नहीं होना चाहिए तथा फाइल केवल (PDF, JPEG या PNG) फॉर्मेट में होनी चाहिए। वेंडिंग का प्रमाणपत्र, यूएलबी द्वारा जारी संस्तुति पत्र (एलओआर), यूएलबी द्वारा जारी वेंडिंग आईडी, टाउन वेंडिंग कमेटी द्वारा जारी एलओआर की स्कैन्ड प्रति / फोटो.
8) व्यवसाय का नाम, व्यवसाय की आरंभ तिथि तथा व्यवसाय का पता: इनपुट फॉर्म में आवश्यकतानुसार व्यवसाय संबंधी विवरण उपलब्ध कराना अपेक्षित है। इस जानकारी का उपयोग एसबीआई टीम द्वारा आपके व्यवसाय के पते की पुष्टि के लिए किया जाएगा.
9) जाति तथा धर्म संबंधी विवरण: एसबीआई को क्रेडिट नीति के तहत तथा भारत सरकार की अपेक्षानुसार हमें इस विवरण की आवश्यकता है। जाति संबंधी विवरण – सामान्य/एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक.
10) बिक्री विवरण: कृपया बिक्री टर्नओवर के आंकड़े तथा जिस खाते में बिक्री से प्राप्त राशि क्रेडिट होती है, उसका विवरण तैयार रखें (खाता संख्या, बैंक तथा शाखा का नाम).
11) ई-साइन: आपको एसबीआई ई-मुद्रा की शर्तों को अपना आधार नंबर देकर ऑनलाइन स्वीकार करना होगा। ई-साइन के लिए अपना आधार शेयर करने हेतु आपको सहमति (consent) चैक बॉक्स पर टिक करना होगा। आपके आधार के साथ लिंक किए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसको एप्लीकेशन में दर्ज कर आप ई- साइन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
पीएम स्वनिधि लोन का आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PM Svanidhi Loan -लोन आवेदन करने से पहले आप अपनी CIBIL SCORE चेक करें : –
How to check free cibil score online step by step
1 thought on “pm svanidhi loan”