Public Financial Management System (The Habit of Savings – The Success and Happiness of Family Life)
Public Financial Management System In Hindi & English
Human being spends their childhood under shadow of their parents.
However, on reaching 25 – 35 years of age, they have to prove that they
are now financially capable and nurture their family on their own. Normally,
individual of age groups 25 – 35 years are marries and then have to start their
lives again in a new form as a parent with the birth of their children.
Everyone wants to keep themselves financially strong in order to fulfill the needs of their family members.
Enquiry related to SBI Balance Enquiry and Mini Statement of SBI Account
SARFAESI ACT 2002 Non Performing Assets (NPA) to Loss Assets
But in this age group, it is observe that many people are knowingly
or unknowingly do some mistakes related to financial management
in their lives and ill effects of these mistakes have to bear in the rest
of their lives. Some people are not serious at all about their life and
some people are unable to prepare any rigid plan to keep their financial
condition constantly strong. Human beings can work in any field.
But until and unless they think seriously about the safety of
themselves and their family members, they will not be able
to see any way to keep the financial condition strong.
God have given us the power of predictions.
If the predictions of occurrence of some problems in
the family are ignored then its solution can never be found when occurred unfortunately
1) We have to think seriously how to nurture our family
members in such circumstances when our body is not able to work in old age.
2) If an accidental premature death occurs,
how will the smooth running of the life of the family members be made possible?
3) How to manage the expenses incurred in the treatment
of a family member due to any serious illness and from where?
4) How and where from expenditure of children’s higher education be arranged or manage?
There will be many such other questions related and one
can answer these by keeping their financial condition strong
more and more. We can proceed ourselves in the path of achieving
strong financial status by doing hard work honestly from the
beginning of our 25 years of age to attaining the age of 60 years of age.
Dollar VS Rupee:-Appreciation and Depreciation of Currency Notes of Nation
It is quite possible that during startup of business, decisions taken may
be wrong, which regrets after the age has passed. That is why, it is very
important to make our life and family happy by taking the right
decisions with your good understanding and proper guidance-
1) A certain amount of money earned from monthly income should be invested for a long term in secured bond or policy.
2) Different sources of income need to be understood in the right direction. In today’s Internet and technology era, the income earned against working is called Active Income and after reaching the highest level of work, the earning of income will continue for lifetime and it is called Passive Income. So, income earned should me made Active as well as Passive.
Public Financial Management System-English
3) Any individual along with their family members who are 18 years of age or above should enrolled their names in the Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) and the Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY). One has to pay annually for Rs 12 for Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana and Rs 330 for Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana. For more information, contact on Toll Free Number 1800-180-1111 and 1800-110-001..
SBI KYC FORM What is KYC and what is its importance and necessities
4) Everyone have a good wish to avail the facility of monthly pension at old age so that they do not have to depend on anyone else for the rest of their lives. For this, the Government of India has launched the Atal Pension Yojana (APY) at very cheap and affordable rates and any person from 18 years to 40 years can take advantage of this scheme to secure their old age. All types of information related to the Atal Pension Yojana (APY) can be obtained from various Banks and the Customer Service Point (CSP) allotted by banks.
5) A health insurance policy should be adopted for the whole family. This will provide financial assistance to any family members for their treatment if they are seriously ill.
So, any person working in the age group of 25 years to 35 years of age can take the right decision to strengthen their financial position before it gets too late and take appropriate steps to maintain the prosperity of a happy family forever.
वित्तीय प्रबंधन (बचत की आदत – पारिवारिक जीवन की सफलता और खुशहाली)
जन्म के पश्चात और अपने माता पिता के छाए में बचपन बिताने के बाद इंसान
को उम्र के उस दौर में प्रवेश करना पड़ता है जब उन्हें यह साबित करना पड़ता हैं
की अब वे आर्थिक रूप से सक्षम हो चुके है और अपने परिवार का पालन पोषण
अपने बलबूते पर कर सकता है। उम्र की इस दौर को आम तौर पर पच्चीस वर्ष
से लेकर पैंतीस वर्ष तक देखा जा सकता है जब अधिकतर लोगों का शादी हो
चूका होता है और फिर बच्चे पैदा होने के साथ अपनी जिंदगी को फिर से एक
नए रूप में शुरू करना पड़ता हैं। अपनी परिवार की जिंदगी सचारू रूप से
सही दिशा में चलती रहे इसके लिए हर कोई अपने आप को आर्थिक रूप से
मजबूत रखना चाहते हैं।
लेकिन इस उम्र के दौर में बहुत सारे लोगों के जिंदगी में जाने अनजाने में ऐसी
गलतियां हो जाते हैं जिसका बुरा असर उनके बाकी के जिंदगी भुगतना पड़ता हैं।
कुछ लोग अपनी जिंदगी को हल्के में लेते है और कुछ लोगों अपनी आर्थिक स्थिति
को लगातार मजबूत बनाए रखने के लिए कोई स्पष्ट योजना नही बना पाता हैं।
इंसान चाहे किसी भी क्षेत्र में कार्य करें, जब तक अपनी और अपनी परिवार की
सुरक्षा के बारें में गंभीरता से चिंतन नही करेगा उनको आर्थिक स्तिथि को
मजबूत बनाए रखने के लिए कोई रास्ता दिख नही पायेगा।
Public Financial Management System in Hindi
परिवार में कुछ समस्या ऐसी होती है जिनकी संभावनाओ को अगर समय रहते उनके बारे में नही सोचेंगे तो फिर इसका समाधान कभी नही मिल पायेगा-
- हमे इस बात को गंभीरता से चिंतन करना होगा की वृद्धावस्था में जब हमारा शारीर काम करने योग्य नही रहेगा तो खुद का और परिवार का पालन पोषण कैसे होगा।
- अगर किसी दुर्घटनावश अकाल मृत्यु हो जाए तो परिवार के सदस्यों का जीवनयापन कैसे संभव होगा।
- परिवार के किसी सदस्य को किसी गंभीर बिमारी होने से उनकी इलाज में होने वाले खर्चे का प्रबंध कैसे और कहा से करें।
- अपने बच्चों की सही परवरिश और उच्च शिक्षा में होने वाली धन की व्यवस्था कैसे और कहा से करें।
ऐसे और भी कोई सारे सवाल होंगे जिनका जवाब सिर्फ और सिर्फ इंसान अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत रखकर दे सकता है। अपनी आर्थिक स्थिति को हम पच्चीस वर्ष की उम्र से लेकर साठ वर्ष की उम्र तक कड़ी मेहनत और इमानदारी से अपनी कर्तव्य निभाकर कर सकते है।
जिस उम्र में कारोवार/व्यवसाय शुरू किया जाता है उस समय कोई सारे फैसले जाने अनजाने में गलत लिया जाता हैं जिसका अफसोस उम्र बीत जाने के बाद होता है। इसीलिए जरूरी है की अपनी समझदारी से और अच्छे मार्गदर्शकों से सही निर्णय लेकर अपने जीवन और परिवार को खुशहाल बनाए-
National Mathematics Day of India –राष्ट्रीय गणित दिवस
- हर महीने होने वाली आमदनी का कुछ हिस्सा को बचत के रूप में लंबी समय के लिए सुरक्षित निवेश करें।
- आय की विभिन्न श्रतों को सही दिशा में समझने की जरूरत है। आज की इस इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी युग में कोई सारे कार्य ऐसी भी जो काम करने पर आय (Active Income) तो मिलता ही है और काम को उच्चतम शिखर तक पहुचाने पर बिना काम किये भी आजीवन आय प्राप्त होता रहेगा और इसे Passive Income कहते हैं।
- अपने और अपने परिवार के सदस्यों जिनके भी उम्र अठारह साल या उससे अधिक हो उनका नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बिमा योजना (PMJJBY) में जरुर दर्ज करें। प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के लिए सालाना 12 रूपये और प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बिमा योजना के लिए सालाना 330 रूपये का भुगतान करना पड़ता हैं। अधिक जानकारी के लिए Toll Free Number 1800-180-1111 और 1800-110-001 पर सम्पर्क सकते हैं।
- सभी की यह तमन्ना होती हैं की बुढ़ापे पर उनको मासिक पेंशन की सुविधा प्राप्त हो ताकि अपने शेष जीवन में किसी और पर आश्रित न रहना पड़े। इसके लिए भारत सरकार ने बहुत ही सस्ते दरों में Atal Pension योजना (APY) आरंभ किया हैं और कोइ भी अठारह साल से चालीस साल तक का व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाकर उपने बुढ़ापे को सुरक्षित बना सकता है। Atal Pension योजना (APY) जुड़ी सभी तरह की जानकारियां बैंक शाखा या बैंको की द्वार आवंटित ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) से प्राप्त कर सकते है।
- पुरे परिवार के लिए एक स्वास्थ बिमा पालिसी जरुर अपनाना चाहिए। इससे परिवार के किसी सदस्यों को गंभीर बीमार होने पर उनका इलाज के लिए आर्थिक मदद मिलेगा।
TOLL PLAZA TOLL TAX and use of SBI FASTAG
आगर आपकी उम्र पच्चीस साल से पैंतालिस के भीतर है, तो आज ही अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने ले लिए सही निर्णय ले और एक खुशहाल परिवार के खुशहाली को सदैव बरकरार बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए।