m-Passbook एक ऐसी व्यवस्था है जिससे खाताधारक अपने खाते में हो रहे
लेनदेन विवरण की जानकारी को अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप/कंप्यूटर से
प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले बैंक शाखा से अपने खाते पर
इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेना होगा। स्मार्टफोन या लैपटॉप/कंप्यूटर पर
इंटरनेट बैंकिंग के इस्तेमाल से m-Passbook डाउनलोड कर सकते हैं
या अपने पंजीकृत Email Id पर भी प्राप्त कर कर सकते हैं। अगर आप
स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और अपने खाते में इंटरनेट बैंकिंग की
सुविधा प्राप्त हैं तो YONO SBI नामक मोबाइल एप्प को
Google Playstore से download और install करें।
m-Passbook को अपने स्मार्टफोन पर कैसे डाउनलोड करें या पंजीकृत email Id पर कैसे प्राप्त करें?
सबसे पहले YONO SBI एप्प को MPIN या Username Name और Password से Login करें। उसके पश्चात स्क्रीन पर दिख रहा Accounts Icon पर click कर अगले पड़ाव पर पहुचें। इस पड़ाव पर जिस अकाउंट नंबर की m-Passbook को डाउनलोड या अपने पंजीकृत email ID पर प्राप्त करना हैं, उस Account नंबर पर click करें। अब इसके अगले पड़ाव पर Transaction Details दिख जाएगा जिसके दाई और दो Icon उपलब्ध रहेगा। एक Icon पर click कर m-Passbook को अपने स्मार्टफोन पर ही download कर सकते हैं और दूसरी Icon पर click कर पंजीकृत email ID पर प्राप्त हो जायेगा। यह m-Passbook PDF File में उपलब्ध होगा और Password का इस्तेमाल कर खोल पाएंगे और उसके बाद ही अपने खाते पर किया गया लेनदेन की जाकारी को देख या समझ पायेंगे। (Password की जानकारी पंजीकृत email ID पर ही दे दी जायेगी)
SBI Anywhere App
डिजिटल transaction के लिए आप एसबीआई का anywhere एप डाउनलोड करे।
Hiii