HOW TO APPLY for KISAN CREDIT CARD ONLINE

आधार कार्ड, पैन कार्ड, और फोटो देकर बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड 

अब बैंक मना नहीं कर पाएंगे 

पीएम किसान स्कीम के तहत देश में 11 करोड़ किसान भायों का रिकॉर्ड और उनकी बायोमेट्रिक  केंद्र सर्कार के पास है ! ऐसे में दोनों स्कीमों को एक  कर दिया गया है जिसकी वजह से बैंक अधिकारी किसानों को लोन देने से इंकार नहीं कर पाएंगे और इस समय देश में करीब 8 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड उपभोगता है 

सरकार ने March  2021 तक देश में 15 Lakh   रुपये का कृषि लोन देने  का TARGET रखा है !

  • इसमें आपको ब्याज दर 2 % से भी कम मिल सकती है 
  • बिना किसी सिक्योरिटी/सुरक्षा  के 1.60  लाख रूपए का लोन आसानी से मिल सकता है 
  • खेती मजदूर किसानों को फसल भीमा भी दिया जाता है 
  • निम्नलिखित किसानों को किसान सबंदित बीमा दिए जाते है 
  • मृत्यु और बिकलाँगता पर 50000 तक रुपये 
  • किसान क्रेडिट Card द्वारा 3  लाख रूपए तक की लोन राशि निकली जा सकती है 
  • किसान क्रेडिट Card में सरल ब्याज तब तक चार्ज ली जाती है जबतक किसान शीघ्र भगुतान करता है अन्यथा चक्रवर्दी  ब्याज  दर लागू हो जाती है 
  • 1.60 लाख रूपए लोन के लिए किसी भी सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होती है 
किसान क्रेडिट कार्ड

किसान क्रेडिट Card (KCC) प्रदान करने वाली कुछ बैंकें 

भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफ़सी बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया ,इंडियन ओवरसीज बैंक, ओडिशा ग्राम्य  बैंक, बंगीय ग्रामीण विकास बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा

 किसान क्रेडिट Card  लेने के लिए कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट 

किसान क्रेडिट Card दस्तावेजों की आवश्यकता

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. 4 फोटो 
  4. और एक कोई भी डॉक्यूमेंट जिससे ये प्रमाण हो आप किसान है 

किसान जो किसान क्रेडिट Card लोन का लाभ उठाना चाहते हो वो नीचे दिए गए चरणों का पालन करके लोन आवेदन कर सकते है 

किसान जो किसान क्रेडिट Card लोन का लाभ उठाना चाहते हो वो नीचे दिए गए चरणों का पालन करके लोन आवेदन कर सकते है 

  • जिस बैंक में आपका खाता हो उस बैंक की offical वेबसाइट पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाएँ 
  • वहां से किसान क्रेडिट Card लोन का फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट करें 
  • फॉर्म को अच्छी तरह भरें और साथ में फॉर्म के साथ डाक्यूमेंट्स भी लगाएं 
  • आवेदन फॉर्म को आपकी निकटम शाखा जिसमे में  आपका खाता हो उसमें जमा करें 
  • लोन राशि मंजूर होते है आपको किसान क्रेडिट कार्ड भेज दिया जायेगा 
  • कार्ड प्राफ्त करने के बाद किसान क्रेडिट का इस्तेमाल आप शुरू कर सकते है 
  • DOWNLOAD FORM
  • kisan credit card apply online
  • pashu kisan credit card apply online
  • kisan credit card apply online sbi
  • kisan credit card apply online csc
  • kisan credit card application form pdf
  • pm kisan credit card
  • kisan credit card online apply bihar
  • kisan card apply online indian bank
  • pnb kisan credit card online apply

Leave a Comment