Corona Effect

Corona Effect

Corona Effect – मार्च २०२१ को भारत में फिर से करोना के बढ़ते मामलों ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है  ! वैक्सीन के विकसित हो जाने से अदृश्य दुश्मन (करोना ) को हमने ख़त्म मान लिया था ! लेकिन  फिर से इसकी दूसरी लहर देखा रहा है ! करोना फिर से एक बार U-Turn ले रहा है ! भारत के कोई राज्य में करोना के बढ़ते मामलों ने जनता के बीच तनाव का माहौल पैदा कर रहा है ! हाल फिलहाल में, पुरे देश में फिर से लगभग करोना के २५००० से ज्यादा मामले दर्ज हो चूका है ! इनमे से लगभग २०० की मौत की पुष्टि हो चुकी है ! पचास फीसदी से ज्यादा मामले तो सिर्फ महाराष्ट्र से ही हैं ! इसके अलावा केरल, पंजाब, कर्णाटक, तमिल नाडू, आदि राज्य में बढ़ते करोना के मामले ने सभी को परेशान कर रखा  है !

करोना की दूसरी लहर

कोई राज्य में करोना की बढ़ती मामलों को करोना की दूसरी लहर के रूप में देखा जा रहा है ! वर्ष 2020 में भी महाराष्ट्र हॉटस्पॉट रहा ! केरल, पंजाब, आदि भी वही राज्य है जो पिछले साल करोना से सबसे ज्यादा ग्रस्त रहा ! करोना के वजह से पिछले साल देश के सभी राज्य में कोई महीने तक LOCKDOWN रहा ! आपातकालीन और आवश्यक सेवाएं को छोड़, सभी तरह के गतिविधिओं पर रोक लगा दी गई थी ! स्कूल, कॉलेज से लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठान सब कुछ ठप्प रहा ! इसके अलवा Night Curfew भी  लागू था ! पुरे  देश में लोगो की आवाजाही पर रोक थी ! इस तरह का नजारा सिर्फ भारत में नही बल्कि पुरे विश्व पर था !

गुजरते वक्त के साथ और करोना महामारी को काफी हद तक नियंत्रण करने के पश्चात LOCKDOWN को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू की गई ! इसी कड़ी का हिस्सा बना Unlock -1, Unlock – 2, Unlock -3, आदि और इस तरह से साल  २०२० की समाप्ति तक अधिकतम गतिविधिओं से रोक हटा दी गई थी !

करोना वैक्सीन टीकाकरण की शुरुवात

साल २०२१ के शुरुवात में वैक्सीन बिकसित हो जाने से एक नई उम्मीद की किरण जाग उठा है ! देश के साथ पुरे विश्व में ख़ुशी की लहर दौर गई और अब सभी को ऐसा लगने लगा है की कुछ ही महीने के अंतराल में अदृश्य दुश्मन (करोना ) को मुक्ति मिल जायेगा ! लेकिन करोना महामारी की रोकथाम के लिए जनता की भी कुछ जिम्मेदारी बनती है जो कही न कही किसी रूप में निभाते हुए नहीं दिख रहा है ! कही पर भी भीड़-भाड़ दिख जाती है, मास्क का इस्तेमाल भी कम होने लगा है और Social Distancing का भी सही तरीके से पालन नहीं हो रहा है !

Corona Effect

करोना वैक्सीन टीकाकरण के सम्पूर्ण रूप से सफलतापूर्वक पूरी होने तक हमें हर हाल में सावधानी बरतनी ही होगी ! उन सभी जरुरी मापदंडो को अपनाना ही होगा जिससे इस महामारी से बचा जा सकता है !

 

MASK is the Vaccine | MASK वैक्सीन है

 DISTANCING is the Immunity | DISTANCING इम्युनिटी है

 HANDWASH is the MedicineHANDWASH दवाई है

Corona Effect

Leave a Comment