Moratorium Period – EMI Holiday
अधिकांश लोगो में यह इच्छा रहती है की उनके बच्चे को उच्च शिक्षा प्राप्त हो। कुछ लोगों का यह भी सपना होता है की उनका अपना खुद का घर हो और व्यापारिक वर्ग के लोगों की यह तमन्ना रहता है की अपना फैक्ट्री या कंपनी स्थापित कर सकें। ऐसे में सबकी जरुरत पूंजी निवेश के द्वारा ही संभव है। बैंक ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा ऐसी महत्वकांक्षी योजनाओं को पूरा किया जा सकता है। अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए Education Loan, घर या मकान बनाने के किये Home Loan और फैक्ट्री या कंपनी की स्थापना के लिए Business Loan (Project Finance) लिया जा सकता हैं। बैंक की सभी नियमों और शर्तों को पूरा करने के पश्चात LOAN प्राप्त कर अपनी सपनों को पूरा किया जा सकता है।
Moratorium Period Meaning in Hindi
लेकिन, सपनों को पूरा करने की कहानी यहां ख़त्म नही होता है।
बैंक से प्राप्त Loan को वापस करना किसी भी कर्जदार के लिए
सबसे बड़ी और अहम जिम्मेदारी होती है। Loan की मूल राशि
के साथ जो भी व्याज बनता है उसे हर हालत में बैंक को वापस
करण ही पड़ेगा। यह राशि मासिक किश्त के रूप में चुकाया
जाता हैं जिसे EMI कहते हैं।
हालांकि कुछ विशेष परिस्थिति में मासिक किश्त की भुगतान तय
समय पर करना कठिन हो जाता है। आमतौर पर यह परिस्थिति
तब उत्पन्न होता है जब बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए
Education Loan या घर बनाने के लिए Home Loan
या कंपनी की स्थापना के लिए Business Loan लिया गया हो।
ऐसे में बैंक से Moratorium Period की सुविधा लेने का
प्रावधान भी हैं जिससे Loan की EMI भुगतान को अस्थाई
रूप से स्थगित किया जा सकता है।
क्या होता है Moratorium Period?
Moratorium Period बैंक द्वारा कर्जदार को प्रदान किया गया निर्धारित अस्थायी अवधि होता है जिस दौरान ऋण का मासिक किश्त की भुगतान नही करने की छुट मिलती है। इस अवधि में कर्जदार ऋण की मासिक किश्त की भुगतान नही करने का अवसर मिलता है। ऐसे छुट नियमों और शर्तों को पूरा करने पर ही दिया जाता हैं। इस अवधि के पूरा होते ही कर्जदार को सम्पूर्ण ऋण की भुगतान मासिक किश्त के रूप में करना पड़ता हैं। Moratorium Period के दौरान संग्रहित होने वाले कुल व्याज को मूल राशि के साथ जोड़ दिया जाता है और फिर जो भी कुल राशि बनता है उस पर मासिक किश्त के रूप में कर्जदार को ऋण भुगतान करना पड़ता हैं। Moratorium Period को EMI Holiday के नाम से भी जाना जाता है।
How to check free cibil score online step by step
क्यों दिया जाता है Moratorium Period?
बैंकों द्वारा दिया गया Moratorium Period को करोना काल की शुरुवाती दौर में प्रभावी रूप से देखा गया था। यह वह दौर था जब भारत के साथ पुरे विश्व में लगभग सारे कामकाज ठप्प पड़ गया था और लोग ऋण की मासिक भुगतान नही कर पा रहे थे। ऐसी परिस्थिति के मद्देनजर बैंकों को कोई महीने के लिए Moratorium Period घोषणा करना पड़ा जिससे कुछ समय के लिए कर्जदारों को मासिक किश्त की भुगतान से राहत मिला था।
उच्च शिक्षा के लिए Education Loan पर भी Moratorium Period दिया जाता है। उदहारण के तौर पर किसी विद्यार्थी की पढ़ाई के दौरान उनकी कमाई का कोई साधन नही होता हैं जिससे मासिक किश्त के रूप में ऋण की भुगतान किया जा सके। इसिलए पढ़ाई पूरी होने तक और और तय समय सीमा के भीतर नौकरी या कमाई करने की साधन जुटाने तक, Moratorium Period के तहत ऋण की मासिक किश्त की भुगतान नही करना पड़ता है। हालांकि ऐसे प्रावधान भी है जिससे अगर कर्जदार चाहे तो Moratorium Period में भी ऋण की भुगतान जारी रख सकता है और ऐसा करने से व्याज दरों में छुट भी दी दाती है। इसके अलावा Moratorium Period पूरा होने पर नौकरी मिले या न मिले, कमाई के साधन जुटा सके या न सके, ऋण की भुगतान तो करना ही पड़ेगा।
Seven Various Ways To Do
Moratorium Period
इसी तरह की विशेष परिस्थिति Home Loan और Business Loan पर भी उत्पन्न होता है क्योंकि लोगों की कमाई का हिस्सा घर बनाने में या कंपनी/फैक्ट्री की स्थापना में खर्च होता है और मासिक किश्त की भुगतान में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। Moratorium Period की सुविधा प्राप्त कर अस्थाई रूप से कुछ समय के लिए सहूलियत तो मिल सकता है। लेकिन इसका गलत इस्तेमाल से हमेशा परहेज रखकर अपने CIVIL SCORE को बढ़िया रख सकता है जिससे भविष्य में और अधिक ऋण प्राप्त करने में मददगार साबित होगा।
1 thought on “Learn The Truth About Moratorium Period In The Next 60 Seconds हिन्दी”