Tauktae – भारत के कोई राज्यों में कुदरत का कहर
हमारा देश भारत इस वक्त भारी मुसीबतों के दौर से गुजर रहा है ! करोना की दूसरी लहर अपनी पूरी उफान पर है ! इसके अलावा Black Fungus भी अपना कहर बरपा रहा है ! लेकिन मुसीबतों का यह दौर यही थमता नजर नही आ रहा है ! अब तो कुदरती कहर भी एक चुनौती बनकर हमारे सामने आ खड़ा हुआ है ! देश के कोई राज्य में चक्रवती तूफान “Tauktae” का खतरा लगातार मंडरा रहा है ! गुजरात, महाराष्ट्र समेत कोई राज्य में High Alert जारी किया जा चूका है ! टाउटे से टक्कर भारी पर सकती है ! इसीलिए मछुआरों समेत सभी लोगों को समुंद्र की लहरों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई है !
कुल पांच राज्य में मंडराता खतरा चक्रवती तूफान “टाउटे” के रूप में अपना दस्तक दे चूका है ! यह एक नई तबाही की और इशारा कर रहा है ! एक तरफ समुंद्र की लहरों का जबरदस्त उफान तो दूसरी और तेज हवाओं के साथ “टाउटे” दहशत का पैगाम दे रहा है ! कुदरत का यह आपदा ऐसी समय पर दिख रहा है जब पूरा देश करोना से ग्रसित है !
गोवा से टकराटे इस “टाउटे” चक्रवती तूफान से यही समझा जा सकता है की यह कुछ ही मिनटों में किसी भी शहर का नक्सा बदल सकता है ! टाउटे के कहर ने यहाँ चुनौती का बहुत बड़ा पहाड़ खड़ा कर दिया है ! किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने इस जगह को खाली करवाकर NDRF Team को उतार दिया है !
Struggle of Abraham Lincoln – 16th President of USA
दक्षिण महाराष्ट्र के सिन्धुदुर्ग मे भी टाउटे ने अपना विकराल रूप दिखाया है ! भारी वारिश और तूफानी हवाओं ने पेड़ो को जड़ो से उखार दिया है ! कोई सारे गाँव टाउटे का भेंट चर चूका है ! बिजली के खंबे को भी उखार फेंका है ! समुंद्र में नजर आते ऊँची लहरे लगातार लोगों को डरा रहा है !
तूफान की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की Konkan में रेलवे ट्रैक के किनारे विशाल पेड़ उखरकर सीधे ट्रेन पर ही आ गिरे है ! राहत की बात यह रही की इस घटनाक्रम से किसी की जान नहीं गई !
मुंबई में इस कुदरती कहर से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किया जा रहा है ! पूरी व्यवस्था चौबीस घंटे हालात पर नजर रखें हुए है ! लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए helpline number जारी किया गया है ! इसके अलावा करोना से ग्रसित मरीजों को संवेदनशील इलाको से सुरक्षित अस्पतालों में स्थान्तरित किया जा रहा है ! इसका कारण मुंबई में टाउटे का भयानक असर होने की संभावनाए बताई गई है ! Tauktae की बिजली कभी भी मुंबई वासियों पर गिर सकती है ! इसीलिए प्रशासन के निर्देशानुसार मछुआरों ने भी 300 से ज्यादा नावों को किनारों पर बाँध दिया है !
गुजरात में भारी तबाही की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार Tauktae 150km प्रति घंटे की रफ्तार से कहर बरपा सकता है ! इसमें कोई दो राय नही की अब यह खतरनाक रूप ले चूका है ! रास्ते में आने वाली किसी भी वस्तु को तिनके की तरह उड़ा दे रहा है ! गुजरात के अमरेली में भी तूफान के तेज हवाए भारी नुक्सान पहुचा सकती है ! प्रशासन द्वारा यहाँ भी सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम किया जा रहा है !
मौसम विभाग के अनुसार यह चक्रवटी तूफान टाउटे भावनगर से पोरबंदर के बीच से गुजरेगा ! इस दौरान भावनगर, अमरेली, सोमनाथ, जूनागढ़ और पोरबंदर जिलों में भारी तबाही की आशंका है ! इस वजह से अमरेली के बंदरगाह को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है !
कुदरती आपदा से निपटने के लिए गृह मंत्रालय की राज्यों के साथ लगातार बैठक जारी है ! सभी सवेंदनशील जगह की निगरानी के साथ साथ NDRF और SDRF Team को तैनात भी किया जा रहा है ! इतना ही नहीं चक्रवती तूफान टाउटे की दस्तक की वजह से गुजरात में कोई ट्रेनों की आवाजाही को भी रद्द कर दिया गया है ! कुछ ट्रेनों के रूट को भी बदल दिया गया है !
Covid Protocol और Tauktae से बचाव
इस आपदा की घड़ी में भी करोना के सभी protocol का पालन किया जाएगा ! करोना अस्पतालों में बिजली की संकट से निपटने के लिए backup रखने के निर्देश दिए गए है ! Cyclone के असर ज्यादा होने पर इलाजरत करोना मरीजों को दुसरे जगह shift किया जाएगा ! लोगों को सुरक्षित जगह पहुचाने की स्थिति में करोना की Antigen Test भी किया जाएगा ! इसके अलावा लोगों को समुद्र तटों से दूर सुरक्षित जगह पर पहुचाया जाएगा ! खान पान से लेकर, रहने की व्यवस्था शिविरों में किया जाएगा !
खतरा अभी टला नही है जिसके कारण केंद्र और राज्यों सरकार हालातों की लगातार निगरानी कर रहे है ! देश को अब कड़े परीक्षा की दौर से गुजरना पड़ रहा है ! हम इस परीक्षा में अवश्य उत्तीर्ण होंगे !
जय हिन्द, जय भारत
Also read – Indian Holi (होली – रंगो का त्यौहार)