Bank Mitra Customer Service Point ROLE AND RESPONSIBILITY

What is Bank Mitra How to Become Bank mitra

Bank Mitra भारत सरकार और वित्त मंत्रालय द्वारा देश के सभी गावों

और शहरों को बैंकिंग सेवा से जोड़ने के लिए बैंक मित्र नियुक्ति की

पहल की हैं। हम सभी इस बात से भली भातीं वाफिक है की कोई सारे

गावों और शहरों को मिलाकर कुछ ही बैंक शाखा स्थापित किया गया हैं।

आज के दौर में लगातार बढ़ती आबादी के कारण यह बिलकुल नाकाफी है

और इस तरह तो जन-जन तक बैंकिंग सुविधा पहुँच पाना मुमकिन नहीं हैं।

इसके मुख्य कारण यही हैं की बैंक में रोजाना भीड़ की संख्या बढ़ती जा रही

और बैंक शाखा तो कोई सारे गावों और शहरों से काफी दूर स्थित हैं।

इसी असुविधा के चलते सभी लोगों को बैंकिंग सेवाए सही ढंग से नही पहुच पा रहा हैं।

भारत सरकार ने हमारे देश के कोई शहरों, जिलों और गावों में ग्राहक

सेवा केंद्र की स्थापना और इसे चलाने के लिए बैंक मित्र की नियुक्ति हेतु

आवेदन मांगे हैं। इसीलिए जो लोग किसी भी कार्य के खोज में है,

वह बैंक मित्र बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं और बैंक मित्र बन जाने पर हर महीने पैसे कमा सकते हैं।

जो व्यक्ति लोगों की सहायता, उनके बैंक खाते खुलवाने, बीमा करवाने,

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima yojana

पैसे जमा करवाने इत्यादि कार्य करते हैं उसे बैंक मित्र कहते हैं। बैंक मित्र

बनने के इच्छुक व्यक्ति को अपना पंजीकरण करना होता हैं और बैंक मित्र

बन जाने के पश्चात, सरकार के साथ जुड़कर और सरकार के निर्देशानुसार

कार्य करना भी होता हैं। बैंक मित्र बनने के पश्चात प्रधानमंत्री जनधन योजना

और सरकार की बैंक से जुडी अन्य योजनाओं के तहत लोगों की मदद करनी

होगी। इस मदद के लिए आय के साथ साथ कमीशन दी जायेगी।

बैंक मित्र बनने के लिए किसी एक बैंक से जुड़ना होता है तथा

उसी बैंक की देख-रेख में बैंक मित्रों को अपने कार्य की रुपरेखा तैयार कर अंजाम तक पहुचाना होता हैं।

सरकार का मकसद ग्राहक सेवा केंद्र को शुरू करवाकर लोगों को

अपनी योजनाओं से जोड़ना और उन लोगों की मदद करना हैं

जिन्हें बैंक से जुड़े कामों को करना नहीं आता हैं। बैंक मित्र को

बैंक की क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं के बारें में लोगों को बताना होगा

और साथ में ही इन योजनओं से जुड़े बैंक कार्य करने में लोगों को मदद करना होगा।

मिसाल के तौर पर सुरक्षा बिमा योजना के तहत लोगों का

बैंक खाता खुलवाकर बीमा करवाना जिसमे मुख्या रूप से प्रधान

मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधान मंत्री

PRADHAN MANTRI JAN DHAN YOJANA ENROLMENT UNDER FINANCIAL INCLUSION

इसके अलावा १८ साल से लेकर ४० साल के युवाओं या

असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहें लोगों को पेंशन योजना के

तहत नामांकन करवाना भी शामिल हैं ताकी बुढ़ापे पर

मासिक पेंशन प्राप्ति हो सके। इसा पेंशन योजना को

अटल पेंशन योजना (APY) के नाम से जाना जाता हैं।

बता दे की इस मासिक पेंशन की न्यूनतम राशी एक हजार से लेकर पांच हजार तक रखी गई हैं।

किसी भी व्यक्ति की खाता खोलने से लेकर, पैसे जमा करने,

पैसे निकासी, बिल भुगतान इत्यादी जैसी बुनियादी सुविधा प्रदान

करने पर बैंक मित्र को आय के रूप में हर महीने कमीशन प्राप्त होता हैं।

बैंक मित्र को ग्राहक सेवा केंद्र स्थापित करने लिए ऋण की सुविधा

भी उपलब्ध कराया जाता हैं। केवल वहीँ व्यक्ति बैंक मित्र बनने के लिए

आवेदन कर सकता है जिनके पास लैपटॉप या कंप्यूटर के साथ

इंटरनेट की सुविधा, प्रिंटर, स्कैनर, सौ वर्ग की कार्यालय क्षेत्र आदि हो।

इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें:-

Pradhan Mantri Atal Pension Yojana PMJJY & PMSBY की सम्पूर्ण जानकारी

  1. SBI KIOSK BANKING
  2. CUSTOMER SERVICE POINT ROLL & RESPONBILITY

आप अपने बहुमूल्य सुझाव और जानकरी दिए गये कमेंट बॉक्स पर जरुर लिखें।

आपके द्वारा दिए गए जानकारियां हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इससे हम

अपनी वेबसाइट के माध्यम से और भी बेहतर सेवा प्रदान करने में सक्षम होंगे।

The Government of India and the Ministry of Finance have taken

the initiatives for appointment of Bank Mitra to connect all the villages

and cities of the country with banking services. All of us are well aware

of the fact that only a few bank branches are established within many

villages and cities. It is quite inadequate due to the ever increasing

population and thus, in this way unable to provide the banking facilities

to all the people. The main reason for this is that, the number of daily

crowd in the bank is increasing and the bank branches are located far

away from many villages and cities. Due to these type of inconveniences,

the people are not able to access banking services properly.

Government of India has sought applications for setup of

Customer Service Point (CSP) through engagement of

Bank Mitra in cities, districts and villages across the nation.

So, Individuals searching for suitable jobs can apply to become

Bank Mitra and earn money every month when they become

Bank Mitra. A person assisting people by opening their bank

accounts, enrolled them under Social Security Schemes, by

providing Cash Deposit or Cash Withdrawal facility, etc.

Digital Life Certificate for Pensioner – Government Employee

is called Bank Mitra. A person desirous of becoming a Bank Mitra has to register himself or herself in the bank and after becoming a Bank Mitra, required to work as per the Banking Norms or instructions of the government. Bank Mitra will have to help the people for enrollment under Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (Financial Inclusion) and other bank related schemes of the government. For this help, commission will be given along with income. To become a Bank Mitra, one has to be attached with bank and under its care, the Bank Mitra have to prepare the outline of their monthly targeted work for completion and good performance.

The objective of the government is to provide the benefits to the people with their sponsored schemes and for this Bank Mitra is being engaged to help those who do not know how to avail the facility of Banking Services. Bank Mitra will have to provide information to the people about the schemes of government as well as of the bank. For example, opening of Account and enrolment under Social Security Schemes viz.,

PRADHAN MANTRI JAN DHAN YOJANA ENROLMENT UNDER FINANCIAL INCLUSION

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) and Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY). Apart from this, the enrollment under the Pension Scheme also needs to be carried out for youths of age group 18 years to 40 years and those working in the unorganized sector to get monthly pension on completion of 60 years of age. This Pension Scheme is known as Atal Pension Yojana (APY), according to which minimum monthly credited guaranteed pension amount will be ranges from Rs 1000/- to Rs 5000/-.

Bank Mitra gets commission every month as income for providing basic banking facilities like opening an account, depositing money, withdrawing Money, bill payment, etc. Loan facility is also provided to Bank Mitra for setting up Customer Service Point (CSP). Only those who have Internet Facility, Printer, Scanner, Building of minimum 100 sq. feet area etc. along with Laptop or Computer can apply for a Bank Mitra. For documentation and other information related, click on the following link mentioned as under: –

  1. SBI KIOSK BANKING
  2. CUSTOMER SERVICE POINT ROLL & RESPONBILITY

Leave a Comment