SIGN UP DIGITAL LOCKER एक बहुत ही अच्छा अपने document को सेफ रखने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म है ये एक सरकारी वेबसाइट के माध्यम से डॉक्यूमेंट अपलोड किये जाते है तब आप उन डाक्यूमेंट्स को कहीं से भी download print कर सकते है इसमें आपके documents secure रहते है चलिए इस सुविधा को कैसे शुरू करते है step by step करते है !
इस ऑनलाइन सुविधा को start करने के लिए किन किन चीज़ों की आवश्यकता होगी
1 . आधार कार्ड
2 . मोबाइल नंबर
सबसे पहले उत्तर प्रदेश की सरकारी वेबसाइट पर LOGIN करें https://digilocker.gov.in/ वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद आप SIGN UP पर क्लिक करें
जब आप SIGN UP पर क्लिक करोगे तो आपको ये वाली स्क्रीन देखेगी इसमें आपको अपना 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर ENTER करना है
आधार नंबर ENTER करने के बाद NEXT की बटन पर क्लिक करें
NEXT बटन पर क्लिक करने Verify Aadhar OTP आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा गया है ( जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से रजिस्टर है उसी मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा )उस SIX DIGIT OTP को Enter करें, अगर किसी कारण OTP आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर नहीं आया है तो आप RESEND OTP पर क्लिक करें, फिर SUBMIT पर क्लिक करें
OTP ENTER करने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करें और आगे बड़े.
OTP Submit करने के बाद, अब आपको 6 डिजिट की SECURITY PIN बनानी है जो भी आप अपनी इच्छा अनुसार बनायें, जैसे आप अपना ATM PIN GENERATE करते समय बनाते है ठीक उसी तरह यहाँ SIX डिजिट की PIN Enter करें PIN Enter करने के बाद DONE पर क्लिक करें और आगे बड़े.
अब आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी, (Please verify your Email) अपनी कोई भी मेल आईडी ENTER करके Verify करें
मैंने अपनी Email ID डाली ठीक इसी तरह आप अपनी Email ID डालकर प्रोसेस को आगे बढ़ाएँ
Verification link has been Sent to your email. Please click the link to verify email जहाँ से आपको मेल भेजा गया है उस मेल को अपना मेल ओपन करके वेरीफाई करें
ईमेल लॉगिन करके DIGILOCKER को VERIFY करें
Click Here to verify पर क्लिक करें
Email verification successful!
Congratulations, you have successfully verified your DigiLocker email address. You can sign in to continue using DigiLocker.
आपने successfully डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट बना लिए है, अब आप आसानी से अपने Documents डिजिलॉकर में स्टोर कर सकते है sign up digital locker कम्पलीट हो गया है
Documents Upload करने के लिए Upload बटन पर क्लिक करें और जो भी आपका डॉक्यूमेंट है उसको आप सेलेक्ट करें और अपलोड करें दें
डाक्यूमेंट्स अपलोड होने के बाद आप Right साइड में लोग आउट पर क्लिक कर दें !
- Three Reasons Why the Veto Power is So Important
- नाटो क्या है? What is Nato?
- UP TET News Today | यूपी टेट को लेकर बड़ी खबर
- Saarthi app SEBI (Securities and Exchange Board of India)
- Bappi Lahiri Age | Bappi Lahiri We Lost A great singer