Learn Mathematics – गणित में रूचि कैसे बढाए?
Learn Mathematics – हम जाने-अनजाने में अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में गणित का इस्तेमाल करते ही रहते हैं ! उदहारण के तौर पर, घर से स्कूल तक की दूरी तय करना, सही पैसे दुकान से वापस लेना ! इसके अलावा छुट यानि discount के बाद सही राशि (Amount) की जांच करना ! अपने बचत किए हुए रूपये-पैसों को गिनती करना और भी कोई सारे !
गणित काफी मजेदार और रोचक हो सकता है अगर इसका रोज इस्तेमाल करें तो ! क्या आपने कभी सोचा है की बचपन में हम अक्षर (Alphabets) और संख्या (Numbers) क्यों सीखते हैं ? ! क्योंकि यह दोनों एक दुसरे से संवाद करने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माध्यम है ! गणित हमे अपनी दिमाग (मस्तिष्क) की क्षमता बढाने में मदद करता है ! यह गणित का ही चमत्कार है की जिससे हमारा धयान अपने कार्य पर केंद्रित रहता है ! फिर उसे सफतापूर्वक अंजाम तक पहुचाते भी है ! इसके अलावा गणना की प्रक्रिया काफी सरल कर देता है ! गणित के माध्यम से हम सही फैसला ले पाते है ! लेकिन यह भी एक आश्चर्य की बात है की गणित को रोजाना इस्तेमाल करने के बावजूद कठिन लगता है !
Learn Mathematics – गणित एक abstract subject है ! विद्यार्थी इसे सही तरीके से visualization नहीं कर पाता है ! किसी भी प्रश्न को सही तरीके से समझना और उसे visualize करना बहुत महत्वपूर्ण होता है ! Lack of Visualization एक बहुत बड़ा कारण है जिसकी वजह से बच्चों को गणित से से डर लगता है और गणित पर रूचि कम हो जाता हैं ! इसके अलावा गणित को दिलचस्प तरीके से पढ़ाया भी नहीं जाता है !
Tips to create interest to Learn Mathematics
Learn Mathematics – Experts द्वारा दिये गए कुछ ऐसे सुझावों को हमें समझना होगा जिससे गणित में न केवल दिलचस्पी बढ़ेगी बल्कि इस विषय से हम अपनी जीवनकाल में कुछ न कुछ निरंतर सीखते रहेंगे-
- सब कुछ तर्क के माध्यम से यानि logically समझने की कोशिश करे और रटने की आदत न बनाए ! चूँकि गणित एक abstract subject है, इसीलिए इसे समझने के लिए अच्छी तरह से visualize करना भी जरूरी है ! गणित को रटा-रटाया न तो समझा जा साकता है और न ही सिखा जा सकता है ! सभी concepts को अच्छे तरह से समझने के साथ साथ इन्हें वास्तविक जीवन से भी जोड़कर देखना चाहिए ! प्रश्नों ध्यान से पढ़ें और अच्छे से समझे कि हमें क्या करना है । जल्दबाजी में उत्तर न ढूंढे ! Theorems पढ़ते समय statements को पहले अच्छे से समझे ताकि यह सटीक तरीके से मालूम हो की क्या-क्या जानकारियां प्रदान की गई है और क्या साबित करना है । इससे तर्क के माध्यम से Theorems की सत्यता को साबित करने में आसानी होगी । जिन Theorems में constructions है, उनका logic भी समझने की कोशिश करें ! हर अध्याय के concepts में निपुणता हासिल करने में कोशिश करे जिससे परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने में भी बहुत मददगार साबित होगा !
- हर topic को inter-relate करने की कोशिश करे । गणित के सभी Basic Theorems और Concepts समान ही होते है और इन्ही पर पूरा गणित आधारित है । Triangles के बहुत सारे concepts Trigonometry में भी इस्तेमाल होते हैं जिसे समझने पर गणित पर पकड़ और मजबूत हो जाती हैं !
Tips to create interest to Learn Mathematics (Continued……)
- गणित को अपनी भाषा में समझे । Maths को समझने के लिए हर बच्चे का पहुंच और तरीका अलग होता है ! आप अपना तरीका ढूंढे, इससे आपको गणित समझने में बहुत मदद करेगा ! जैसे कि Linear Equation में काफी Word Problems होते हैं ! यहां आपको यह समझना है कि कैसे इन English Statement को Mathematical Equations में convert करें ! इसके लिए आप एक Mathematical Dictionary बना सकते हैं reference के लिए !
- समूह यानि groups में पढाई करे। ऐसे कुछ topics होंगे जो आप अच्छे से जानते होंगे और कुछ topics ऐसे भी होंगे जो आपके दोस्त अच्छे से जानते होंगे । एक दूसरे की मदद करें उन topic को सीखने में जिनमें आप अच्छे हैं । जब आप समूह में पढ़ाई करते है, self learning की अच्छी आदत बनती है । अगर आप अध्यन करते वक्त कहीं अटक जाते हैं या फस जाते हैं तो आप online available e-learning विडियो की भी मदद ले सकते हैं !
Tips to create interest to Learn Mathematics (Continued……)
अगर Maths Puzzle की बात करें तो इनके पीछे का logic को पता करने की कोशिश करें । इससे आपके मस्तिष्क का व्यायाम हो जायेगा और आप Maths Puzzle पर निपुण होंगे ।
आप खुद भी कुछ Board Games बना सकते हैं जो गणित पर आधारित हो !
- गणित के लिए अलग Note Books और Formula List का रख रखाव करें ! इससे आपको आसानी होगी यह ढूंढने में की आपने आखरी बार कौन सा प्रश्न का हल किया था ! गणित का अध्यन करते समय उन सभी Formulae की सुचिं बना ले जो आपको महत्वपूर्ण लगता है ! यह Test और परीक्षा के समय काफी उपयोगी साबित होगा !
- प्रश्नों का सही उत्तर एक ही होता है लेकिन सही उत्तर प्राप्त करने का तरीका अलग अलग होता है । प्रश्नों को अच्छी तरह समझे और इसका हल इस तरह करे ताकि उसी प्रश्न को किसी भी अलग तरीके से पूछा जाए तो उसका हल सटीक तरीके से देने में सक्षम हो !
Tips to create interest to Learn Mathematics (Continued……)
प्रश्नों की लंबाई देखकर Tension में न आये क्योंकि प्रश्न का उत्तर प्रश्न में ही छुपा होता है । इसिलए प्रश्नों को सही दिशा में समझने की जरूरत होती है ताकि उसका सटीक उत्तर प्राप्त हो सके !
- गणित का अभ्यास यानि practice जितना ज्यादा होगा उतना ज्यादा आत्मविश्वास बढ़ेगा ! इसलिए गणित के सभी तरह के प्रश्नों का हल निकलने में ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करे ! गणित Theory पर आधारित विषय नही है इसीलिए Practice करना बहुत जरुरी है !
- अपनी गलती यानि mistakes पर ध्यान दे ! अगर गणित के प्रश्नों के हल करते वक्त कही अटक जाते है या आपको लगता है की कही गलती हुई है तो थोडा समय निकलकर यह जानने की जरुर कोशिश करे की गलती क्यों और कैसे हुआ ! इस तरह के आत्ममंथन से, गलती होने की संभावनाए धीरे धीरे समाप्त होने लगेगी और गणित के प्रति आपका निरंतर रूचि भी बड़ता रहेगा ।
आशा करता हु दिए गए जानकारी से अब गणित आपको भी आसान लगने लगेगा और इसके प्रति रूचि भी बड़ेगी ! अगर आपके पास भी कोई सुझाव या जानकारी है तो comment box पर जरुर लिखे ताकि हम आगे भी नये नये जानकारी आपके समक्ष प्रस्तुत कर सके ।
धन्यवाद !
3 thoughts on “Learn Mathematics”