SBI Balance Enquiry (आसन तरीके में एसबीआई खाते की शेष राशि और लघु खाता विवरण कैसे प्राप्त करें?)
सरकार की अथक प्रयास से सन २०१४ से Digitalisation का दौर शुरू हुआ और आज भी यह सिलसिला बदस्तूर जारी हैं।
बैंकिंग क्षेत्र से लेकर, सभी विभागों को डिजिटल सेवा से जोड़ा जा रहा हैं। ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक की सभी सेवाओं को
भी डिजिटल सेवा से जोड़ा जाना ग्राहकों के लिए सह्युलियत भरा होगा। एसबीआई के खाताधारोकों को अक्सर एक
समस्या का सामना करना पड़ता है। खाताधारोकों के पास अपने खाता की Passbook होने के वावजूद उनको कोई
कारणों से सही समय पर Update/Entry नही कर पाते और लंबे अवधि तक खाते का लेनदेन का विवरण सही ढंग से नही जान पाता हैं।
Digitalisation से जुड़ा होने के वावजूद कुछ ऐसे कारण है जिनसे खाते विवरण से जुड़ी जानकारियां इकठ्ठा नही कर
पर पाता हैं। ग्राहकों का एक बहुत बड़ा तपका साक्षर नही है जिसके कारण उनको न ATM का इस्तेमाल करना आता हैं
और न ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल। किसी तरह साधारण मोबाइल हैंडसेट से कॉल करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात कर लेते हैं।
SBI BALANCE CHECK TOLL FREE NUMBERS
ग्राहकों का इस तपके के हितों को ध्यान में रखते हुए एसबीआई लाया हैं – SBI MISSED CALL SERVICE।
इसके सेवा के द्वारा कोई भी एसबीआई खाताधारक अपने साधारण मोबाइल हैंडसेट के द्वारा एक विशिस्ट दस
अंकीय सर्वर नंबर पर Missed Called का उपयोग करके SMS द्वारा शेष राशि की जानकारी और पिछले
पांच लेनदेन का संक्षेप विवरण प्राप्त कर सकता हैं। इस सेवा को अपने Handset पर इस तरह सक्रिय कर सकते हैं:-
- सबसे पहले बैंक खाते पर अपना एक मोबाइल नंबर को पंजीकृत करना होगा। अगर खाते पर मोबाइल नंबर पंजीकृत न हो तो ग्राहक सेवा केंद्र या ब्रांच शाखा जाकर अपने खाते पर अपना मोबाइल नंबर को पंजीकृत करें।
- बैंक खाते पर मोबाइल नंबर सफलतापुर्वक पंजीकृत हो जाने पर SBI MISSED CALL SERVICE को सक्रिय किया जा सकता हैं। इसके लिए अपने मोबाइल हैंडसेट से सर्वर नंबर 923488888 पर SMS भेजना होगा जिसका विवरण इस तरह हैं:-
REG ग्यारह अंकीय खता संख्या
उदाहरण के तौर पर, अगर खाता संख्या 32265854856 है तो SMS इस तरह भेजना होगा-
REG 32265854856
इसके पश्चात यह सेवा सक्रिय हो जाएगा और पुष्टि की जानकारी SMS के द्वारा प्राप्त हो जायेगा।
- SBI MISSED CALL SERVICE के सक्रिय होते ही सर्वर नंबर 9223766666 पर Missed Call द्वारा अपने खाते की शेष राशि की जानकारी SMS द्वारा प्राप्त कर सकते है।
- SBI MISSED CALL SERVICE के सक्रिय होते ही सर्वर नंबर 9223866666 पर Missed Call द्वारा अपने खाते की लेनदेन की पांच संक्षेप विवरण की जानकारी SMS द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
प्रदान किये गये जानकारी को लेकर अगर आपके कोई सवाल हैं तो हमे अपनी बहुमूल्य राय
Comment Box पर लिखकर पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों के जवाव अवश्य देंगे।
इसके अलावा आपकी द्वारा दिए गये कीमती सुझाव हमारे लिए बहुत ही महत्व रखता हैं,
इसीलिए आप अपनी सुझाव जरूर दे।
SBI Balance Enquiry Check Step by Step
Due to the untiring efforts of the government, the Digitalization started on 2014 onwards and this trend continues even today. The banking sectors along with all other departments are being connected to digital services. Due to digitalization, services of State Bank of India will also be convenient for customers.
SBI account holders often face a problem to the effect that despite account holders having their account passbook,
they are not able to update to make entry on it at the right time due to various reasons and do not gets the details
of the transaction of the account properly for a long period.
Despite of being connected with digitalization, there are some reasons for which information
of account balance or statement of account is not revealed to account holder. One main reason
is that customers who are not literate enough are not able to neither use ATM nor use Smartphone.
Somehow they manage to call and talk to their friends and relatives with a simple mobile handset.
Considering the basic needs in the interest of such account holders, SBI has brought SBI MISSED CALL SERVICE.
Through this service, any SBI account holder can access balance information and a brief summary
of the last five transactions through SMS received in RMN (Registered Mobile Number).
The procedure of activation of this service is mentioned as under:
1) First of all, register the mobile number on bank account. If the mobile number is not
registered on the account, then visit any SBI Customer Service Point (CSP) or Bank Branch and register mobile number on the account.
2) SBI MISSED CALL SERVICE can be activated once the mobile number is successfully registered
on the bank account. For this, send an SMS from mobile handset to the server number 923488888, in the format as : –
SBI Balance Enquiry Check Step by Step REG Eleven Digit Account Number
For example, if the account number is 32265854856 then SMS will have to be send in the format as
REG 32265854856
After this, SBI MISSED CALL SERVICE will be activate and confirmation will be received through SMS.
1) As soon as SBI MISSED CALL SERVICE is activate, the account holder can receive SMS information about Account Balance by attempting a Missed Call to server number 9223766666.
2) Similarly, the account holder can receive the last five mini statement of account transactions through SMS by attempting a Missed Call to server number 9223866666.
If you have any questions regarding the information provided, please write it on the Comment Box. We will definitely answer your questions. Apart from this, the valuable suggestions given by you are very important for us and so please provide feedback/suggestions continuously.