Employment Opportunities- भारत में IT Sector का दायरा लगातार बढ़ रहा है जिसके तहत विद्यार्थी के लिए B.Tech IT Engineering एक अहम् विषय बन चूका है। इसकी लोकप्रियता आज पुरे भारत में फैल चुका है। IT का मतलब Information Technology है और यह विषय कंप्यूटर प्रणाली की अध्यन और उनकी विकास से जुड़ा हुआ है। ऐसे में अगर आप भी Computer और Programming में रूचि रखते हैं और इस क्षेत्र में अपना उज्जवल भविष्य बनाना चाहते हैं तो B.Tech IT Engineering Course के बारे में सोच सकते हैं जिसे पूरा करने के बाद IT Sector में बहुत अच्छे रोजगार को तलाशा जा सकता है।
B.Tech IT यानि Bachelor of Technology in Information Technology चार साल की Bachelor Degree Course है। यह विषय कंप्यूटर आधारित होता है जिसमे Hardware और Software के बारे में सिखने को मिलता हैं। इस Course में विद्यार्थी बहुत से तकनीकी प्रबंधन को सीखते हैं और उन्हें गणित (Mathematics) और भौतिक विज्ञान (Physics) भी पढाए जाते हैं। B.Tech IT course मुख्यत:
Employment opportunities in bangalore
communication और business पर केंद्रित है। इस course में Database Management System, Computer Operating System, Network Designing और Analysis of Algorithms आदि होते हैं। B.Tech IT course में प्रवेश लेने के 10+2 की शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त Board से गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान (Chemistry) के साथ होना जरूरी है। B.Tech IT course के लिए ज्यादातर कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में Entrance Test और इंटरव्यू उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी को ही प्रवेश मिलता है। कुछ कॉलेजों में 10+2 क्लास में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर भी प्रवेश मिल जाता है। कुछ कॉलेजों में lateral entry का प्रावधान हैं इसके लिए विद्यार्थियों को तीन साल का Diploma Course पूरा करना जरुरी होता हैं।
National Institute of Technology Suratkal, Vellore Institute of Technology Vellore, College of Engineering Anna University Chennai, Jadavpur University West Bengal, Amity University Noida, National Institute of Technology Rourkela, Indian Institute of Science & Technology West Bengal, Delhi Technical University New Delhi, National Institute of Technology Kurukshetra, SSN College of Engineering Chennai आदि कुछ ऐसे प्रमुख कॉलेज हैं जहां B.Tech IT course की शिक्षा दी जाती हैं।
4 Easy Rules Of Artificial Intelligence Notes
Self employment opportunities
B.Tech IT Course करने के बाद बहुत कोई सारे रोजगार के अवसर मिलते है।
IT Engineering के लिए IT के क्षेत्र में बहुत बहुत सारे नौकरी के विकल्प
मौजूद है। IT Engineer, System Engineer, IT Analyst,
Programmer, Software Engineer, Testing Developer,
IT Coordinator, IT Technical Content Developer और
Web Developer के रूप में कार्य कर सकते हैं। ऐसे candidates
बैंक, हॉस्पिटल, सरकारी बिभागों में रोजगार पा सकते हैं। बहुत से
शिक्षण संस्थानों में भी Teacher और Lecturer का नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
B.Tech IT विद्यार्थी को WIPRO, IBM, TCS, ACCENTURE, TCS आदि जैसी लोकप्रिय संस्था से भी नौकरी मिलते हैं। B.Tech IT के बाद चाहे तो आगे की पढाई भी जारी रख सकते हैं। M.Tech IT, MBA, MCA आदि कर सकते हैं। B.Tech IT Course करने के बाद अपना STARTUP भी शुरू कर सकते हैं।
बी .Tech IT और B.Tech Computer Science and Engineering
(B.Tech CSE) की Courses के बीच में बहुत ही confusion रहता है।
बी .Tech IT Course, Computer Science के Application Part
से संभंधित रहता है और इसमें Hardware की बजाई Software पर
ज्यादा केंद्रित रहता है। B.Tech Computer Science and Engineering Course
में Hardware और Software को बराबर तवज्जो दी जाती है।
B.Tech IT Course करने के बाद Junior Engineer,
IT Analyst, System Engineer के पदों पर रोजगार पा सकते हैं
जबकि B.Tech CSE Course करने के बाद Software Engineer,
Hardware Engineer, Network Engineer और Application Developer
जैसे विकल्पों में में सर्वोत्तम विकल्प चुन सकते हैं। इन दोनों ही
Courses में डायरेक्ट एडमिशन और एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर दाखिला मिलता है।
Employment opportunities in india
जहां तक B.Tech IT विद्यार्थी को मिलने वाली वेतन की बात है लगभग साढे तीन लाख सालाना मिल सकती है जो कौशल और अनुभव पर आधारित होता है। एक Software Developer की पद पर लगभग ढाई लाख का सालाना वेतन मिल सकती है और Testing Engineering के तौर पर लगभग सवा तीन लाख का सैलरी पैकेज भी मिल सकता है। वहीं IT Coordinator लगभग सवा लाख सालाना की सैलरी पैकेज उम्मीद कर सकता है और System Analyst के तौर पर मिलने वाली वेतन साढे तीन लाख हो सकती है।
वेबसाइट के माध्यम हमने B.Tech IT Course से जुड़ी जानकारी सांझा करने की कोशिश की है। आप हमे अपनी कीमती सुझाव वेबसाइट के comment box पर जरुर दें ताकि आगे भी हम अधिक से अधिक जानकारी अन्य विषयों पर भी दे सके।
2 thoughts on “Employment Opportunities in IT Sectors”