67th National Film Awards 2021 | ६७वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021
National Awards 2021 – नई दिल्ली में सोमवार शाम को ६७वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई, २०१९ के वर्ष से फिल्मों के सम्मान के साथ। इस कार्यक्रम का आयोजन फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा किया जाता है, जो सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता है !
Marakkar को पर ६७वें राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव २०२१ में Best Feature Film का पुरस्कार मिला। Marakkar एक मलयालम movie है ! इसे हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार २०२१ में Best Feature Film का Award मिला है। इस Malayam फिल्म की पूरा नाम Marakkar: Lion of the Arabian Sea है जिनका निदेशक Priyadarshan है !
६७वें राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2021 में Best Hindi Feature Film का खिताब छिछोरे को मिला ! पूर्व अभिनेता सुशांत सिंह की यह Movie थी जिनका निदेशक Nitesh Tiwari है !
२०२१ में Hindi Movie Bhonsle के लिए मनोज बाजपेई को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला ! इसके अलावा और एक अभिनेता Dhanush को तमिल फिल्म Asuran के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला !
कंगना रनौत को हिंदी Movies Panga और Manikarnika: The Queen of Jhansi के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Best Actress) का पुरस्कार मिला !
राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव २०२१ में संजय पूरण सिंह चौहान को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है ! संजय पूरण सिंह चौहान ने बहत्तर हूरें नामक हिंदी Movie बनाई थी जिसपर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है !
६७वें राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव २०२१ में B.Praak को Best Male Play Back Singer का पुरस्कार मिला “तेरी मिट्टी में मर जाऊं………” जो गाने गाया गया था उसके लिए B.Praak को Best Male Play Back Singer का पुरस्कार मिला ! यह गाने Kesari Movie का था !
६७वें राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव २०२१ में Kastoori (The Musk) नामक Hindi Movie को Best Children Film का पुरस्कार मिला ! इस फिल्म के निदेशक Vinod Kamble है !
National Awards 2021(Continued………..)
६७वें राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव २०२१ महोत्सव Pallavi Joshi को Best Supporting अभिनेत्री का पुरस्कार मिला ! Tashkent Files नामक हिंदी फिल्म में स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु आधारित है ! इसी फिल्म के निदेशक Vivek Agnihotri है जिस पर Pallavi Joshi को best Supporting अभिनेत्री का मिला !
६७वें राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव २०२१ में भारत के सिक्किम (Sikkim) राज्य को Most Film Friendly State का पुरस्कार मिला !
६७वें राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव २०२१ में An Engineered Dream को Best Non-Feature Film का पुरस्कार मिला ! इसके निदेशक Hemant Gaba है !
६७वें राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव २०२१ में Wild Karnataka को Best Exploration फिल्म का पुरस्कार मिला ! Amoghavarsha JS और Kalyan Varma के निदेशन में यह फिल्म बना था !
६७वें राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव २०२१ में A Gandhian Affair को Best Book on Cinema का पुरस्कार मिला ! इसे Sanjay Suri ने लिखा था जिसका पूरा नाम A Gandhian Affair: India’s Curios Portrayal of Love in Cinema.
६७वें राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव २०२१ में Sohini Chattopadhyay को Best Film Critic का पुरस्कार मिला !
६७वें राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव २०२१ में और भी कोई सारे पुरुस्कारों का घोषणा किया गया है ! विवरण में केवल महत्वपूर्ण पुरस्कार को ही हमने प्रस्तुत किया हैं !
Learn The Truth About Artificial Intelligence
3 thoughts on “National Awards 2021 – 67th National Film Awards 2021”